गाजियाबाद में 8वी मंजिल से कुदकर 4 की मौत 1 गम्भीर घायल
गाजियाबाद। इंदिरापुरम के वैभव खंड के अपार्टमेंट की आठवीं मंजिल से दो महिला और एक पुरुष नीचे कूदे। एक महिला और पुरुष व बच्चे की मौत। घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सुसाइड की आशंका।पुलिस मौके पर।मरने वाले पति पत्नी ने कूदने से पहले अपने दोनों बच्चों का भी गला दबा दिया था जो घर में सो रहे थे।
पुलिस जांच में जुटी.